सिलीगुड़ी, 25 अगस्त (नि.सं.)। लंबे अंतराल के बाद आज से टॉयट्रेन का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। टॉय ट्रेन सेवा सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग के लिए नियमित रूप से आज से शुरू हो गई है।
एनजेपी स्टेशन पर कटिहार डिवीजन के डीआरएम शुभेंदु कुमार चौधरी की मौजूदगी में टॉयट्रेन को झंडी दिखाकर दार्जिलिंग के लिये रवाना किया गया। दूसरी ओर, दार्जिलिंग से नियमित टॉय ट्रेन सिलीगुड़ी आएगी। हालांकि,टॉय ट्रेन में पहले दिन कुछ खास पर्यटक नजर नहीं आये। टॉय ट्रेन में एक-दो पर्यटक ही सवार थे।
डीआरएम ने कहा कि टॉय ट्रेन सेवा को आकर्षक बनाने के लिए कई पहल की जाएंगी। बताया गया है कि जल्द ही सिलीगुड़ी से जंगल सफारी भी शुरू की जाएगी। वहीं, कुछ दिन पहले दार्जिलिंग में टॉय ट्रेन की जॉय राइड सफारी भी शुरू हुई है।
इस बीच, लंबे समय के बाद टॉयट्रेन सेवा शुरू होने से सड़कों पर टॉयट्रेन की तस्वीरें लेने के लिए लोग काफी उत्सुक नजर आये। ज्ञात हो कि ह टॉय ट्रेन सेवा भूस्खलन और कोरोना पाबंदियों के कारण लंबे समय से बंद थी।