सिलीगुड़ी, 9 जुलाई (नि.सं.)। एक फोटो पत्रकार को मारने पीटने का आरोप एक व्यक्ति के खिलाफ उठे है। सिलीगुड़ी के पत्रकारों ने इस घटना के आरोपी तारक साहा की गिरफ्तारी की मांग की है।
जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग में आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब के सदस्यों और सभी पत्रकारों ने सिलीगुड़ी थाने के पुलिस अधिकारियों के साथ मुलाकात की। ज्ञात हो कि गुरुवार को फुलेश्वरी इलाके में खबर संग्रह करने के दौरान विनोद दास को परेशान किया गया था। आरोप है कि फुलेश्वरी इलाके में खबर इकट्ठा करने के दौरान आरोपी तारका साहा उक्त फोटो पत्रकार के साथ बहस करने लगा। तभी अचानक कुछ लोगों ने विनोद दास पर हमला कर दिया।
घटना के बाद विनोद दास ने सिलीगुड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी है। हालांकि, आरोपी तारक साहा घटना के बाद से फरार है। पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।