अलीपुरद्वार, 3 मार्च (नि.सं.)। बाघों की भोजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चीतल हिरण को फिर से बक्सा बाघ जंगल में छोड़ा गया है। बताया गया है कि बक्सा बाघ परियोजना के वनकर्मियों और पशु चिकित्सकों की मौजूदगी में शनिवार रात को चीतल हिरणों को छोड़ा गया है।
लगभग 90 हिरणों को छोड़ा गया है।वन विभाग के सूत्रों के अनुसार इन हिरणों को बर्दवान जिले के रमना बागान वन्यजीव अभयारण्य से लाया गया है।