सिलीगुड़ी, 19 जुलाई (नि.सं.)। फुलेश्वरी बाजार आज से अगले 7 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। पिछले सप्ताह एक बैठक के बाद जिला प्रशासन ने सात दिनों के लिए बाजार बंद करने का फैसला किया था। इसी के मद्देनजर आज से बाजार बंद रखा गया है।
फूलेश्वरी बाजार इलाके में कोरोना संक्रमण कम न होने के कारण 7 दिन के लिए बाजार बंद रखा जा रहा है। साथ ही बाजार बंद के दौरान पूरे बाजार को सैनिटाइज भी किया जाएगा। जिला प्रशासन ने पहले ही दार्जिलिंग जिले के विभिन्न बड़े बाजारों को सप्ताह में एक दिन बंद करने का फैसला किया है। बताया गया है कि उस दिन बाजार में सैनिटाइज किया जायेगा।
हालांकि, कौन सा बाजार किस दिन बंद रहेगा यह स्थानीय प्रशासन तय करेगा। फुलेश्वरी बाजार में आज सुबह से मछली, फल, सब्जी,किराना समेत सभी दुकानें बंद है। इसके अलावा बाजार में पुलिस की निगरानी भी है।
वहीं, जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार यदि किसी इलाके में संक्रमण बढ़ता हुआ नजर आता है तो वहां कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। साथ ही उक्त इलाके में अगर बाजार है तो बाजार को बंद किया जा सकता है।