राजगंज, 26 दिसंबर (नि.सं.)। पिकनिक मनाने गए फूलबाड़ी के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।मृतक का नाम मना बर्मन (21) है।वह फूलबाड़ी के पश्चिम धनतला का निवासी था।मृतक के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को मना बर्मन अपने दो दोस्तों के साथ एक वाहन में गोरुबथान में पिकनिक मनाने गई था।शाम को घर लौटते वक्त उनकी वाहन गोरुबथान थाना इलाकेे में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तीनों को बरामद कर स्थानीय अस्पताल में लेकर गये, जहां मना बमर्न की मौत हो गयी।अन्य दो युवकों की चोटें गंभीर न होने के कारण उन लोगोें को अस्पताल से छोड़ दिया गया।खबर मिलते ही रात को ही परिवार वाले मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज-अस्पताल में भेजा गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।