सिलीगुड़ी, 17 अक्टूबर (नि.सं.)। पिता द्वारा बेटे से पैसे का हिसाब मांगे जाने से नाराज बेटे ने घर छोड़ दिया है। 24 घंटे बीत जाने के बाद बेटा घर नहीं पहुंचने पर पिता ने प्रधान नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 3 के साउथ बाघाजतिन कॉलोनी की बताई जा रही है।
पिता दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते कल उन्होंने अपने बेटे गौरव से घर के अलमीरा में रखे 3 हजार रूपये का हिसाब मांगा था। उस वक्त गौरव ने कहा कि वह पैसा लेकर आ रहा है। इसके बाद से वे गायब है।
उन्होंने कहा कि आज प्रधान नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इधर, पिता ने सिलीगुड़ी टाइम्स की सहयोग से शहरवासियों से उनके बेटे को खोजने में मदद की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी उनका बेटा देखता है तो इस नंबर ( 9474392075/9134887527) पर संपर्क करें।