प्रशासनिक बैठक के बाद पहाड़ और समतल के गाड़ी चालकों के बीच खत्म हुआ विवाद,स्थिति जल्द होगी सामान्य

सिलीगुड़ी, 11 दिसंबर (नि.सं)। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद समतल और पहाड़ के चालकों के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया है। आज मल्लागुड़ी विवेकानंद भवन एसडीओ कार्यालय में एडीएम, महकमा शासक एवं पुलिस के आला-अधिकारियों की उपस्थिति में टैक्सी चालक एसोसिएशन, पर्यटन व्यवसायी संगठन समते अन्य संस्था को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समतल और पहाड़ के चालक के बीच शुरू हुए विवाद पर चर्चा की गई।इसके बाद एडीएम ने पहले की तरह समतल की गाड़ियों को साइड सीन करने वाले नियम को बहाल रखने का निर्देश दिया। साथ ही मिल जुल कर रहने की अपील की। एडीएम ने कहा कि समतल और पहाड़ में चालकों को किसी तरह की समस्या होने पर वो प्रशासन से शिकायत करे। वो उनकी समस्या को सूनेंगे। इसके अलावा समतल और पहाड़ के चालकों से दुर्व्यवहार व मारपीट करने वालो के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इस बैठक के बाद परिस्थिति जल्द स्वाभाविक होने की उम्मीद चालक संगठन की तरफ से जताई गई है। उल्लेखनीय है कि एनजेपी में पहाड़ के एक चालक के साथ हाथापाई की घटना घटी थी। जिसे लेकर पहाड़ पर समतल से पर्यटक लेकर जाने वाली गाड़ियों को रोकने का आरोप उठा। कहा जा रहा है कि समतल की गाड़ियों को पहाड़ के साइड सीन करने से जोर जबरदस्ती रोका गया। पिछले 10 दिनों से पहाड़ और समतल के गाड़ी चालकों के बीच यह विवाद चल रहा था। इसे लेकर पर्यटन व्यवसायी टैक्सी एसोसिएशन समते कुल 19 संस्था ने महकमा शासक से इस समस्या में हस्तक्षेप कर समाधान की मांग की थी। दो दिन पहले ही महकमा शासक कार्यालय के सामने समतल के चालक संगठन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया था। उसी के मद्देनजर आज जिला प्रशासन ने यह बैठक कर समस्या का समाधान किया है।
समतल और पहाड़ के गाड़ी चालकों के बीच का विवाद खत्म करने के लिए पर्यटन व्यवसायी संगठन, चालक एसोसिएशन सहित इससे जुड़े अन्य संस्थाओं ने प्रशासन को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि समतल और पहाड़ के चालक एक साथ मिलकर चलगे। जो पर्यटन व्यवसाय के लिए एक अच्छा संकेत है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *