सिलीगुड़ी, 22 जनवरी (नि.सं.)। स्पेशल टास्क फोर्स ने एक पिकअप वैन से करीब 2 क्विंटल के आसपास गांजा बरामद किया है। इस मामले में वाहन के चालक और सहचालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक और सहचालक का नाम विमल दास (59) और रंजीत बसाक (52) है। विमल दास अलीपुरद्वार और रंजीत बसाक इस्लामपुर का निवासी बताया गया। जब्त गांजा की बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है।
एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलीपुरद्वार से एक मालवाही पिकअप वैन के अंदर गांजा को पैकेट में छुपाकर सिलीगुड़ी में तस्करी के लिए भेजा गया था। इसकी खबर मिलते ही एसटीएफ की टीम ने आज दोपहर तीस्ता कैनल रोड इलाके में अभियान चलाकर एक मालवाहक पिकअप वैन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन के अंदर बोड़ी से गांजा के कुल 24 पैकेट बरामद हुए। गांजा का कुल वजन करीब 2 क्विंटल बताया गया है। जिसकी बाजार मूल्य 25 लाख रुपए आंकी गई है।
एसटीएफ सूत्रों के अनुसार अलीपुरद्वार से सिलीगुड़ी में गांजा तस्करी की एक बड़ी योजना रची गई थी। लेकिन इस योजना पर पानी फेरते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ आगामी कल दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश करेंगी। गांजा तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है? फिलहाल, इसकी जांच जारी है।
