जलपाईगुड़ी,16 अप्रैल (नि.सं.)। प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण के संदेश लेकर केरल के 26 वर्षीय युवक शिव कलारीकल पैदल देश का भ्रमण कर रहा हैं। वह पिछले छह महीने से पैदल चल रहा है। युवक शुक्रवार को जलपाईगुड़ी के बाताबाड़ी फार्म बाजार पहुंचा। कल वहां एक फार्म हाउस के मालिक ने युवक के रात ठहरने का इंतजाम किया। बाद में आज सुबह कई संगठनों ने फार्म हाउस में जाकर युवक को सबंर्द्धना दी।
बताया गया है कि युवक बाताबाड़ी से सिलीगुड़ी और काकरभिटा होते हुए नेपाल जाएंगा। इसके बाद वह हिमाचल, सिक्किम, भूटान, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मुंबई,राजस्थान और कन्याकुमारी जाएंगा। युवक ने कहा कि वह प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण के संदेश के साथ पैदल देश का भ्रमण कर रहा है।
वहीं, फार्म हाउस के मालिक शेख जियाउर रहमान ने कहा मैं युवक की पहल की सराहना करता हूं। मैं कामना करता हूं कि उसके काम में सफलता मिले और प्लास्टिक को बंद करने का संदेश सभी तक पहुंचे।