प्लास्टिक के बदले मिलेगा चावल, पार्षद अभया बसु की अनूठी पहल

सिलीगुड़ी, 24 फरवरी (नि.सं.)। 119 प्लास्टिक और एक प्लास्टिक की बोतल के बदले एक किलो चावल लोगों को मुहैया कराया जा रहा है। जी हां, सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 20 की पार्षद अभया बसु ने प्लास्टिक मुक्त वार्ड बनाने के लिये यह अनूठी पहल की है।


गौरतलब है कि सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म कर शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिये सिलीगुड़ी नगर निगम ने कई कदम उठाए है। प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के अलावा विभिन्न बाजारों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद  प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। जिसके बाद अब पार्षद अभया बसु  ने प्लास्टिक मुक्त वार्ड बनाने के लिये अभिनव कार्यक्रम की शुरुआत की है।

आज पार्षद अभया बसु  ने 20 नंबर वार्ड के बागराकोर्ट संलग्न पार्षद कार्यालय के सामने 119 प्लास्टिक और एक प्लास्टिक की बोतल के बदले लोगों को एक किलो चावल दिया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान मेयर गौतम देव ने इस पहल की सराहना की।


वहीं, दूसरी तरफ डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक समाज के लिए हानिकारक है। उन्होंने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग बंद करने की अपील की है। इधर, अभया बसु ने कहा कि वार्ड में कई लोगों का बीपीएल कार्ड नहीं है। वहीं, उम्र के चलते कई लोगों को काम नहीं मिल रहा। लेकिन इस तरह के कार्यक्रम से ऐसे लोग सम्मान के साथ चावल को घर ले जा सकते है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक मुक्त वार्ड बनाने के लिये यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *