सिलीगुड़ी, 6 जुलाई (नि.सं.)। केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक जुलाई से पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए काम शुरू कर दी है। इसी को देखते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान शुरू किया है।
सिलीगुड़ी नगर निगम की पहल पर आज सेठ श्रीलाल मार्केट व्यवसायी समिति के साथ मिलकर मार्किट में प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए माइकिंग कर जागरूकता फैलाई गई। इसके साथ – साथ लिपलेट भी बांटे गए।
वहीं, इस दौरान कई दुकानों से प्लास्टिक कैरी बैग भी जब्त किए गए। इस मौके पर डिप्टी मेयर रंजन सरकार, बोरो नंबर – 2 के चेयरमैन आलम खान, सेठ श्रीलाल मार्केट सचिव खोकोन भट्टाचार्य और मार्केट के अन्य सदस्य मौजूद थे।
डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि हम सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने की अपील कर रहे हैं। सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी अगर किसी दुकान में प्लास्टिक पाया जाता है तो उस दुकान का ट्रेड लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। वहीं, विक्रेता को 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और क्रेता पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।