खोरीबाड़ी, 28 जनवरी (नि.सं.)। नेपाल के आम चुनाव से पहले भारतीय रुपये की तस्करी की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। खोरीबाड़ी के भारत–नेपाल सीमा स्थित पानीटंकी इलाके में एसएसबी ने रूटीन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन से 22 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पानीटंकी इलाके में एसएसबी की नियमित जांच चल रही थी। इसी दौरान एक चार पहिया वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई। जब आरोपियों से इतनी बड़ी रकम नेपाल ले जाने से जुड़े दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में तीन मेघालय के निवासी हैं, जबकि एक खोरीबाड़ी सीमा क्षेत्र के रामधनजोत का रहने वाला बताया गया है। सूत्रों के अनुसार, भारत–नेपाल सीमा से अधिकतम 15 हजार रुपये नकद ले जाने की अनुमति है। आशंका जताई जा रही है कि यह रकम नेपाल के चुनाव के लिए फंडिंग के उद्देश्य से ले जाई जा रही थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सुरक्षा एजेंसियां इस तस्करी के पीछे के नेटवर्क की भी पड़ताल कर रही हैं।
