कूचबिहार, 17 मार्च (नि.सं.)। असम-बंगला सीमा संलग्न बॉक्सीरहाट थाना अंतर्गत के जोराईमोड़ स्थित एक निजी प्लाईवुड कारखाने में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गया।कारखाने में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग काफी तेजी से फैल गयी।
इस कारखाने में लगभग 1200 श्रमिक काम करते हैं। हमेशा की तरह जब वे लोग आज सुबह काम पर आये तो उन्होंने आग लगते देखा। इसके बाद आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।
घटना की खबर मिलते ही दमकल के पांच इंजिन मौके पर पहुंचे। बताया गया है कि दमकलकर्मी अभी भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।