रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ कवि सुकांत हाई स्कूल का रजत जयंती वर्ष

सिलीगुड़ी, 17 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के कवि सुकांत हाई स्कूल में रजत जयंती वर्ष का भव्य आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। रजत जयंती को केंद्र में रखते हुए विद्यालय की ओर से एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं से लेकर छात्र-छात्राओं तक सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रजत जयंती वर्ष को लेकर विद्यालय की ओर से वर्ष भर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। शुक्रवार को भव्य समारोह के माध्यम से रजत जयंती वर्ष का औपचारिक समापन किया गया। इससे पहले गुरुवार को विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा एक आकर्षक नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा बाउल और दोतारा बैंड का मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।


शुक्रवार के समापन समारोह में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, एसजेडीए चेयरमैन दिलीप दुगर, वार्ड नंबर 47 के पार्षद अमर आनंद दास, पार्षद नुरुल इस्लाम, पूर्व पार्षद स्निग्धा हाजरा, मेयर परिषद सदस्य गार्गी चटर्जी, पार्षद विमान तोपादार सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति विषय पर एक विशेष डॉक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत की गई। वहीं मालदा से आई इंडियन आइडल फेम राभा यासमिन की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।


विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने बताया कि इस तरह के आयोजन भविष्य में विद्यार्थियों को शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *