सिलीगुड़ी, 15 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा का तबादला कर दिया गया है। सिलीगुड़ी के नए पुलिस कमिश्नर अब अखिलेश कुमार चतुर्वेदी होंगे। राज्य सरकार के होम एंड हिल अफेयर्स डिपार्टमेंंट की तरफ से एक विज्ञप्ती जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट में डीआईजी के पद पर स्थानांतरित किया जा रहा है।
वहीं, कोलकाता के ज्वाइंट सीपी अखिलेश कुमार चतुर्वेदी सिलीगुड़ी आ रहे हैं। आपको बता दें कि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर के रूप में पदभार संभालाने के बाद गौरव शर्मा ने कमिश्नरेट को नये सिरे से सजाने की कई योजना बनाई। विनर्स वाहिनी का गठन किया। इसके अलावा उन्होंने बुजुर्ग नागरिकों के लिए सम्मानेर बाड़ी भी बनाया। पुलिस कर्मियों के लिए कैंटीन सहित अन्य जरूरी सेवा शुरू की।
ट्रैफिक गार्डों का नवीनीकरण के साथ ही नई परिसेवाओं का शुभारंभ किया । इसके अलावा गरीब बच्चों के लिए ई-शिक्षा की शुरुआत की। जिसके माध्यम से बच्चे फ्री में कंप्यूटर सीख सकते हैं। इतना ही नहीं कमिश्नर गौरव शर्मा ने सिलीगुड़ी शहर में मादक पदार्थ के कारोबार को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए।