सिलीगुड़ी, 14 मार्च(नि.सं.)। शांतिपूर्ण माहौल में होली संपन्न कराने को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस सक्रिय है। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के हर थाना क्षेत्र में सुबह से ही पुलिस गश्ती वैन गश्त कर रही है। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हर थाना क्षेत्र में पुलिस पिकेट लगायी गयी है। साथ ही शहर की सुरक्षा में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा शहर के आली गली में एंटी क्राइम विंग गश्त कर रही है। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के हर थाने के पुलिसकर्मी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क हैं। वहीं, सुबह से ही पुलिस के आला अधिकारी सड़क पर मार्च कर रहे है।