राजगंज, 25 दिसंबर (नि.सं.)। भोरेर आलो थाने की पुलिस ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ बड़ा दिन अर्थात क्रिसमस मनाया है। इस दिन भोरेर आलो थाने की पुलिस ने राजगंज के बाखोवाबाड़ी स्थित हावड़ा साउथ प्वाइंट विकलांग बाल गृह के बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया।
इस दिन भोरेर आलो पुलिस थाने के ओसी संदीप दत्त समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने होम के बच्चों को केक और फूल सौंपे। इसके साथ ही इस दिन, भोरेर आलो पुलिसकर्मियों ने विभिन्न चर्चों में जाकर फूल, कार्ड और केक दिए।