सिलीगुड़ी, 30 अक्टूबर (नि.सं.)। कहते है कि पुलिस अगर चाहे तो मंदिर के सामने से किसी की चप्पल तक चोरी नहीं हो सकती है। इस कहावत का जीवंत उदाहरण बीती रात जंक्शन ट्रैफिक गार्ड के ऑफिसर टीटू साहा ने पेश किया है।
दरअसल, बीते कल बालूरघाट के रहने वाले पेशे से शिक्षक गौर कांतो दास अपने दोस्त के साथ सिलीगुड़ी घूमने के लिए आए थे। घूमने के बाद वो अपने दोस्त के साथ माटीगाड़ा से टोटो लेकर बालूरघाट की बस पकड़ने के लिए जंक्शन पहुंचे। लेकिन, टोटो से उतरने के दौरान पॉकेट से उनका मोबाइल सड़क पर गिर गया। उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। तभी एक व्यक्ति सड़क पर गिरे हुए मोबाइल फोन को लेकर जाने लगा। लेकिन जंक्शन ट्रैफिक गार्ड पर ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक एसआई टीटू साहा की नजर इस पर पड़ गयी।
जिसके बाद तुरंत कारवाई करते हुए उन्होंने उक्त व्यक्ति को रोककर उससे फोन ली। इधर, बाद में जांच के बाद खोया फोन असली मालिक को लौटा दिया गया। वहीं, खोया मोबाइल वापस मिलने के बाद शिक्षक गौर कांतो दास बेहद खुश है। इसके लिए उन्होंने ट्रैफिक ऑफिसर टीटू साहा का आभार व्यक्त किया है।