राजगंज,1 जनवरी (नि.सं.)। चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों को लौटाकर राजगंज थाना पुलिस ने सराहनीय पहल की है। जलपाईगुड़ी जिला पुलिस के राजगंज थाना की पहल पर चोरी और खोए हुए कई मोबाइल फोन बरामद किए गए और गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्हें उनके मालिकों के हाथों सौंपा गया। इस अवसर पर लगभग 15 मोबाइल फोन वापस किए गए।
थाना सूत्रों के अनुसार, विभिन्न समय पर दर्ज कराई गई गुमशुदगी और चोरी की शिकायतों के आधार पर तकनीकी जांच की गई, जिसके माध्यम से मोबाइल फोन बरामद किए गए। निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए।
इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी सौभानिक मुखोपाध्याय, डीएसपी पार्थ कुमार सिंह, राजगंज थाना के आईसी अमिताभ दास, बेलाकोबा फांड़ी के पुलिस अधिकारी अरिजीत कुंडू सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
