सिलीगुड़ी,24 दिसंबर (नि.सं.)। पर्यटन मंत्री के निर्देश को उपेक्षा कर पहाड़ पर जा रहे समतल के वाहनों पर पुलिस द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है। एनजेपी टैक्सी प्राइवेट कार ड्राइवर्स यूनियन के सचिव बाबू दास ने ऐसी ही आरोप लगाये है।
संगठन के सदस्यों ने कहा कि पांच महीने के लॉकडाउन में टैक्सी मालिकों से लेकर चालकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा है। हालांकि, लॉकडाउन खत्म होने के बाद राज्य सरकार ने टैक्सी चालकों और मालिकों के अनुरोधों को स्वीकार कर वाहन के टैक्स के अलावा बीमा फिटनेस और पॉल्यूशन समेत कई चीजों पर छूट दिया है।
इसके अलावा राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने उन्हें पुलिस द्वारा परेशान न करने का निर्देश भी दिया। बाबू दास ने कहा कि पुलिस पर्यटन मंत्री के निर्देशों के बावजूद पहाड़ पर समतल वाहन के चालकों को परेशान कर रही है।अगर आने वालों दिनों में पुलिस द्वारा वाहन के चालकों को परेशान करना बंद नहीं किया गया तो वे लोग हड़ताल करेंगे।