सिलीगुड़ी, 11 फरवरी (नि.सं.)। आज माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर, डिप्टी पुलिस कमिश्नर विश्वचंद ठाकुर समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने शहर के विभिन्न स्कूलों का जायजा लिया।
पुलिस कमिश्नर समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों का दौरा किया और जांच की कि परीक्षार्थियों को कोई समस्या तो नहीं हो रही है। पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर परीक्षार्थियों से बातचीत की और उन्हें गुलाब का फूल देकर बधाई दी।