सिलीगुड़ी, 20 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना वायरस संक्रमण को ले देश में जारी लॉकडाउन का पालन करने के लिए विधान मार्केट के बाजार को कंचनजंघा स्टेडियम में स्थानांतरित किया गया है। बताया गया है कि आज से विधान मार्केट के सब्जी व फल की बाजार को स्टेडियम मेला ग्राउंड में लगाया जायेगा।
वहीं, पुलिस कमिश्नर त्रिपुरारी अर्थव एवं सिलीगुड़ी थाने के आईसी सुदीप चक्रवर्ती ने आज कंचनजंघा स्टेडियम का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि विधान मार्केट के बाजार में रोजाना भीड़ होती थी। इसी को देखते हुए बाजार कमिटी की ओर से कि विधान मार्केट के बाजार को कचंनजंघा स्टेडियम में स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया था। आज पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पूरे बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान महकमा शासक सुमंत सहाय उपस्थित थे।
वार्ड के पार्षद नांटू पाल ने कहा कि बाजार में जो दुकानें लगायी गयी है, उन दुकानों के ऊपर शेड दिया जायेगा, ताकि धूप या बारिश में उक्त दुकानदारों को कोई असुविधा न हो। इसके अलावा आने वालों दिनों में बाजार में जो लोग आयेगे उन सभी लोगों को सैनिटाइज कर बाजार में प्रवेश करने की व्यवस्था की जायेगी। वहीं, दार्जिलिंग के जिलाशासक एस.पन्नोमबलाम ने बाजार कमिटी के इस पहल की सराहना की है।