सिलीगुड़ी, 25 मई (नि.सं.)। 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' के तहत लोगों में ट्रैफिक संबंधी जागरूकता लाने के लिए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने आज छोटे-छोटे बच्चों को हेलमेट पहनाकर लोगों को जागरूक किया। इससे पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के तहत बड़े लोगों को हेलमेट प्रदान कर लोगों को जागरूक किया गया था।
आज जंक्शन ट्रैफिक गार्ड की तरफ से रक्त की किल्लत को दूर करने 'उत्सर्ग' योजना के तहत रक्तदान शिविर के साथ-साथ सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली और कॉलेज के बच्चों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ने हाथों में ट्रैफिक नियमों से जुड़ी जागरूकता फैलाने के लिए प्ले कार्ड पर संदेश लिखकर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की छोटी सी प्रयास किया। इधर, कार्यक्रम में पहुंचे सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि बच्चों ने जिस तरह से हाथों में प्ले कार्ड लेकर यातायात के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश कि है। वह काफी प्रशंसनीय है। इन छोटी बाते से बड़े बदलाव आयेंगे।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने बच्चों को हेलमेट पहनाकर आम लोगों को जागरूक किया। वहीं, उन्होंने कहा की एक सप्ताह व्ययापी उत्सर्ग योजना के तहत रक्त दान शिविर का आयोजन की जा रही है। आज सप्ताह के तीसरे दिन जंक्शन ट्रैफिक गार्ड ने रक्तदान शिविर और सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान दोनों को एक साथ आयोजन किया है। जो जंक्शन ट्रैफिक गार्ड की एक अनूठी पहल है।