सिलीगुड़ी, 27 फरवरी (नि.सं.)। पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद माटीगाड़ा में तनाव का माहौल देखा गया। बुधवार दोपहर को माटीगाड़ा पुलिस ने बेचन राय नामक एक व्यक्ति को शराब बेचने के आरोप में थाने में लेकर गयी थी।
इसके बाद शाम को उसे परिवार वालोें के पास खबर आयी कि बेचन राय बीमार हो गया। बाद में उसे माटीगाड़ा ब्लाॅक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। इसके बाद परिवार के लोगों में क्षोभ देखा गया। मृतक के बेटे राहुल राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा मार-पीट के कारण उसकी पिता की मौत हुई है।
पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाये और जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। इधर, गुरूवार सुबह मजिस्ट्रेट जांच के लिये माटीगाड़ा ब्लाॅक अस्पताल में गये और शव को पोस्टमार्टम के लिये उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज-अस्पताल में भेजा गया है।
हालांकि, माटीगाड़ा थाने के सामने एंबुलेंस को रोक कर मृतक के परिवार वाले व स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, इस घटना को लेकर कोई अप्रिय घटना न घटे इस लिये सुबह से माटीगाड़ा थाने में विशाल पुलिस वाहिनी व रैफ तैनात की गयी है।