सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (नि.सं.)। लॉकडाउन के बीच फिर एक बार पुलिस का मानवीय रूप देखने को मिला है। इस बार सिलीगुड़ी पुलिस ने एक परिवार के घर में जरुरी दवाइयां पहुंचायी है।
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के देशबंधुपाड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति के मां की कल हृदय रोग से निधन हो गयी थी। इस हालत में उस व्यक्ति को कुछ जरुरी दवाओं की आवश्यकता पड़ी। लेकिन, आस-पास कई दवा दुकानों में ढूंढ़ने के बावजूद व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को जरुरी दवा ना मिली। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को संपर्क किया। जिसके बाद परिवार वालों को थाने के एसआई सजल राय का नंबर मिला। सोमवार सुबह परिवार के एक सदस्य शर्मिला दत्त ने एसआई से संपर्क कर दवा के संदर्भ में उन्हें बताया।
इसकी जानकारी मिलते ही एसआई ने कुछ ही घंटों के अंदर जरुरी दवाइयां खरीद कर उक्त परिवार के घर पहुंचा दिया। इसके लिए परिवार वालों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है। पेशे से स्कूल शिक्षिका शर्मिला दत्त ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से दवा नहीं मिल पा रही थी। जिसे देखते हुए उन्होंने पुलिस से सहायता मांगी। पुलिस ने भी मदद करते हुए जरुरी दवाइयां उनके घर तक पहुंचायी है।