सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (नि.सं.)। देवीडांगा इलाके में बीती रात प्रधान नगर थाना के एसआई देवाशीष दास एवं उनकी टीम के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान एसआई को गंभीर चोटें आई है।
फ़िलहाल उन्हें सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में चिकित्सा के लिए भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार एक बदमाश की तलाश में प्रधान नगर थाना के एसआई देवाशीष दास अपनी टीम के साथ देवीडांगा इलाके पहुंचे थे। बदमाश को पकड़ने के दौरान स्थानीय लोगों ने न सिर्फ बाधा ही नहीं बल्कि एसआई देवाशीष दास एवं उनकी टीम के साथ धक्का-मुक्की की। जिससे एसआई घायल हो गए।
वहीं, स्थिति को नियंत्रण करने के लिए देर रात भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची एवं पुलिस के साथ धक्का-मुक्की एवं काम में बाधा डालने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम कुश कुमार गुप्ता, विष्णु महंतो, राकेश जायसवाल, संदीप गुप्ता है। चारों आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया है।