सिलीगुड़ी, 2 नवंबर (नि.सं.)। टोटो की समस्या को लेकर आज आंदोलन के दूसरे दिन सिटी ऑटो चालक संगठन ने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ट्रैफिक डीसीपी अभिषेक गुप्ता के साथ एक बैठक की। लेकिन इस बैठक के बाद सिटी ऑटो चालक संगठन सड़क पर ऑटो चलाने को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है। आगामी कल से सिलीगुड़ी की सड़कों पर सिटी ऑटो चलेगा या नहीं इसको लेकर बैठक के बाद भी संशय बरकरार है। वहीं,सिटी ऑटो बंद रहने के कारण आम लोगो को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि बुधवार को सिलीगुड़ी के चंपासारी में एक सिटी ऑटो चालक की पिटाई का आरोप टोटो चालकों के खिलाफ उठे थे। घटना की जानकारी मिलते ही शहर के विभिन्न मार्गों पर सिटी ऑटो का परिचालन रोक सिटी ऑटो चालक आंदोलन में शामिल हुए है। वहीं, आज दूसरे दिन भी सिटी ऑटो चालकों का आंदोलन जारी रहा। सिटी ऑटो चालक संगठन ने आज डीसीपी अभिषेक गुप्ता के साथ एक बैठक कर समस्या के समाधान पर चर्चा की।
इस दौरान सिटी ऑटो चालक संगठन द्वारा पुलिस के सामने मांग रखी गई कि हाई कोर्ट ने टोटो को चलने के लिए जो गाइड लाइन दी है। उसकी के तहत टोटो चले। पुलिस प्रशासन ने सिटी ऑटो चालक संगठन की मांग को सुनने के बाद 14 दिनों का समय मांगी है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा सिटी ऑटो चालक संगठन से आंदोलन खत्म कर आगामी कल से परिसेवा शुरू करने की अपील की है।
बैठक के बाद दार्जिलिंग जिला सिटी ऑटो ड्राइवर एंड ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव उज्जवल कांति घोष ने बताया कि उनकी मांगों से प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। प्रशासन ने इस मामले पर निर्णय लेने के लिए 14 दिन का समय मांगा है।