पुलिस की वर्दी में चल रही ट्रेनिंग के दौरान नकल पुलिस का पर्दाफाश, गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,16 जुलाई (नि.सं.)। बालूरघाट से एक गिरोह पुलिस के नाम पर एक बड़ा स्कैम पिछले लंबे समय से कर रहा था। जिसका सिलीगुड़ी में खुलासा हुआ है। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने इसका पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।


आरोपियों के नाम लक्ष्मण चौधरी, विशु दास और चंद्रा दास है। ये तीनों आरोपी बालुरघाट के निवासी है। पुलिस को इनके पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद की है। इस विषय पर डीसीपी कुंवर भूषण सिंह ने पत्रकार सम्मलेन कर बताया कि नकली पुलिस बनकर पुलिस का ट्रेनिंग देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें एक महिला भी है।

दरअसल, तीनों बालूरघाट से 22 लोगों को सिलीगुड़ी नगर निगम के दो नंबर वार्ड मुक्तो मंच पुलिस की ट्रेनिंग दिलवाने के लिए लाये थे। उसी समय बैग में पुलिस की वर्दी एक पुलिस ऑफिसर की नजर पर जाती है। पुलिस की वर्दी को देखकर उक्त पुलिस ऑफिसर को संदेह होता है। जिसके बाद इसकी खबर उक्त पुलिस वाले ने प्रधान नगर थाने को दी। खबर मिलते ही भारी पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को हिरासत में लेकर थाने ले आई।


जिसके बाद गहनता से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चलता है कि सभी को पुलिस को में नौकरी देने के लिए ट्रेनिंग में लाया गया है। इससे पहले भी दो बार पुलिस कि ट्रेनिंग के लिए दुधिया, मिरिक और दार्जिलिंग ले जाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने लक्षमण चौधरी, विशु दास और चंद्रा दास को आईपीसी धारा 420, अपराधिक गतिविधि सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत मे पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *