सिलीगुड़ी,1 मार्च (नि.सं.)। पुलिस की मदद से एक मां को उसका खोया हुआ मानसिक रूप से असंतुलित बेटा वापस मिल गया है। नवग्राम लोकनाथ सारनी के निवासी 15 वर्षीय दीप मानसिक रूप से बीमार है। वह अपनी मां गीता पाल के साथ रहता है। लेकिन बीते रविवार शाम को अचानक वह लापता हो गया था।
दूसरी तरफ रविवार रात को पुलिस की नजर दीप पर पड़ी, जो गेटबाजार इलाके में भटक रहा था। पुलिस ने दीप से पूछताछ की, लेकिन वो कुछ भी बताने में असमर्थ रहा। जिसके बाद पुलिस उसे एनजेपी थाना ले आई।
इसके साथ ही दीप की पहचान की जानकारी पाने के पुलिस ने उसकी तस्वीर विभिन्न थानों में भेजी। इधर कई जगहों पर ढूंढने के बाद भी जब बेटे का कोई सुराग नहीं मिला तो दीप की मां ने एनजेपी थाने में एक गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाने पहुंची। लेकिन इस दौरान थाने में उन्हें खोया हुआ बेटा वापस मिल गया। वहीं, पुलिस की मदद से लापता बीटा वापस मिलने से मां काफी खुश।