सिलीगुड़ी,11 अक्टूबर (नि.सं.)। पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने दुर्गापूजा में शहर के वृद्धाश्रम के आवासिकों के लिए विशेष पहल की है। आज सभी बुर्जुर्गों को सिलीगुड़ी पुलिस कमशीनर गौरव शर्मा के तरफ से कमिश्नरेट कार्यालय में एक सम्मानीय कार्यकम का आयोजन किया गया। उन्होंने बुजुर्गों के साथ दिन बिताया और उन्हें बधाई दी। उनकी पहल पर ‘आपना घर’ के बुजुर्ग दुर्गा मां की दर्शन कर पाईं।
आज वहां के आवासिकों के लिये पूजा परिक्रमा की व्यवस्था की गई। कमिश्नरेट से पुलिस की दो बसें में माध्यम से वृद्धाश्रम के आवासिकों ने शहर के विभिन्न पूजा मंडपों का भ्रमण किया। उन बसों के साथ पुलिस की पेटलिंग वाहन और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी।
बस रवाना होने से पहले कमिश्नर गौरव शर्मा ने सभी को मास्क और मिठाई के पैकेट सौंपे। पुलिस अधिकारियों ने बुजुर्ग आवासिकों के घरों में जाकर उन्हें बधाई दी।