सिलीगुड़ी,12 अगस्त (नि.सं.)। एक लापता नाबालिगा को एनजेपी पुलिस ने अपनी गहरी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बरामद कर लिया गया है। इस घटना में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम विश्वजीत राय है। वह माटीगाड़ा के वेदवस्ती इलाके का निवासी है।
बताया गया है कि गत10 अगस्त को एनजेपी थाना अंतर्गत शीतलापाड़ा इलाके से 15 साल की उक्त नाबालिगा लापता हो गई थी। इसके बाद इस संबंध में नाबालिगा के परिवार ने बुधवार को एनजेपी थाने में एक गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवायी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने आज सुबह फूलबाड़ी बाजार संलग्न इलाके से नागालिगा को बरामद किया।
इस घटना में पुलिस विश्वजीत राय नामक एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया। नाबालिगा से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि विश्वजीत राय उसे बहला-फुसलाकर कहीं और ले जाने की कोशिश कर रहा था। बाद में उक्त नाबालिगा के परिवार वालों ने युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। आज आरोपी जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।