सिलीगुड़ी, 4 जनवरी (नि.सं.)। पुलिस की तत्परता से चोरी हुआ ट्रक बरामद कर लिया गया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।आरोपी का नाम मंगल राय है।
ज्ञात हो कि 25 दिसंबर को भक्तिनगर निवासी किशोर पासवाल के पास से मंगल विश्वास व लक्षण राय किराए के नाम पर ट्रक लेकर गये थे। आरोप है कि घटना के दो दिन बाद मंगल विश्वास और लक्षण राय ने किशोर पासवान से ट्रक वापस करने के लिए रूपये की मांग की।
इसके बाद 2 जनवरी को किशोर पासवान ने ट्रक चोरी करने के आरोप एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी।घटना की जांच में जुटी पुलिस ने कल आरोपी मंगल विश्वास को गिरफ्तार किया और फूलबाड़ी पश्चिम धनतला से चोरी हुए ट्रक को बरामद किया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किा गया। वहीं, पुलिस आरोपी लक्षण राय की तलाश कर रही है।