सिलीगुड़ी, 2 सितंबर (नि.सं.)। पुलिस दिवस के उपलक्ष्य पर आज भक्ति नगर थाना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने अपने हाथों से स्कूली बच्चों को पठन – पाठन की सामग्रियां सौंपी। पर गौरव शर्मा ने कहा कि एक सितंबर को राज्यभर में पुलिस दिवस मनाया गया है। इसी कड़ी में आज भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
दरअसल, कोरोना महामारी में आम लोगों को सचेत और जागरूक करने के लिए जिस तरह से पुलिसकर्मियों ने दिन रात अपने परिवार की चिंता छोड़ कर पूरे समाज को बचाने के लिए भूमिका निभाई थी। जिसमें बहुत से पुलिसकर्मियों की मृत्यु भी हो गई थी। पुलिस की यह निस्वार्थ सेवा भाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2020 के एक सितंबर को पुलिस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।