सिलीगुड़ी, 29 सितंबर (नि.सं.)। मल्टीपर्पज हेल्थ केयर वर्कर आज उत्तरकन्या में विरोध प्रदर्शन करने वाले थे। लेकिन विरोध प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों रोक दिया। उल्लेखनीय है कि राज्य की मुख्यमंत्री कल उत्तर बंगाल की दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंची है।
आज मुख्यमंत्री की दो जिलोें को लेकर प्रशासनिक बैठक शुरू हुई है। मल्टीपर्पज हेल्थ केयर वर्करोें ने वेतन वृद्धि की मांग में उत्तरकन्या के सामने विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी। लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विरोध प्रदर्शन करने से पहले ही रोक दिया।
बताया गया है कि आज मल्टीपर्पज हेल्थ केयर वर्कर वाहन से उत्तरकन्या के जाने के लिये रवाना हुए थे, लेकिन पुलिस ने उनके वाहन को जलपाईमोड़ पर ही रोक दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जलपाईमोड़ में दो वाहनों से लगभग 20 लोगों को हिरासत में लेकर सिलीगुड़ी थाने में लाया गया है।