सिलीगुड़ी, 29 जुलाई (नि.सं.)।कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर प्रशासन पहले से ही कमर कस ली है। इसके बावजूद सिलीगुड़ी मेें लोग बिना मास्क के घूम रहे है। इसी देखते हुए बिना मास्क घूम रहे लोगों के खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
आज सुबह एसीपी ईस्ट शुवेंद्र कुमार और सिलीगुड़ी महकमाशासक श्रीनिवास वेंकटराव पाटिल की मौजूदगी में एनजेपी थाने के ओसी समीर तमांग के नेतृत्व में पुलिस ने एनजेपी इलाके में अभियान चलाया।
इस दौरान कई लोगों को सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि पुलिस की ओर से यह अभियान लगातार चलाया जायेगा।