सिलीगुड़ी,16 सितंबर (नि.सं.)। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसे रिमांड पर लेकर पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है। आरोपी का नाम प्रकाश कुमार शर्मा (20) है। वह 3 नंबर वार्ड के गुरूंग बस्ती का निवासी है।
उल्लेखनीय है कि गत 7 सितंबर को 3 नंबर वार्ड अंतर्गत गुरूंग बस्ती इलाके एक खाली घर का फायदा उठाकर प्रकाश कुमार शर्मा ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद घर मालिक ने 10 सितंबर को प्रधान नगर थाने में चोरी की एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर मामले की जांच करते हुए प्रधान नगर थाने की सादे पोशाक पुलिस गुप्त सूत्रों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर को गुरूंग बस्ती बजार से गिरफ्तार किया। इसके बाद 11 सितंबर को उसे सिलीगुड़ी अदालत मेंं पेश किया गया और चोरी का सामान बरामद करने के लिए पुलिस ने उसे 5 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की।
पूछताछ के बाद रविवार रात को पुलिस ने घर से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात, नगदी सहित सारा सामान आरोपी के घर से बरामद किया। आरोपी को दोबारा आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।