सिलीगुड़ी,27 अक्टूबर (नि.सं.)। दिवाली का पर्व में अब कुछ ही दिन शेष रह गये है। इससे पहले सिलीगुड़ी पुलिस ने लाखों रुपये के प्रतिबंधित पटाखे और आतिशबाजी बरामद की है।
पुलिस ने आज दोपहर को महाबीरस्थान में एक दुकान में अभियान चलाकर भारी मात्रा में पटाखे बरामद किये है।साथ ही इस घटना में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। कथित तौर पर काली पूजा से पहले शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिबंधित पटाखों को जमा किया गया है। फिलहाल कई थानों की पुलिस ने अभियान चलाकर लाखों रुपये का पटाखा जब्त किए है।
बताया गया कि पूजा से पहले प्रतिबंधित पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जायेगा।