सिलीगुड़ी,4 मई (नि.सं.)। भक्ति नगर थाने की सादे पोशाक पुलिस ने 10 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच के लिए आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस ने 6 और जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी का राज्य के बाहर के लोगों से संबंध है जो हथियारों का कारोबार करते हैं।
उल्लेखनीय है कि गत बुधवार की रात भक्ति नगर थाना इलाके के बैकुंठपल्ली इलाके में नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने 10 राउंड कारतूस के साथ राकेश मिस्त्री नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। भक्ति नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया ताकि उससे पूछताछ की जा सके कि उसने ये कारतूस कहां से और क्यों इकट्ठा किए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी पहले भी कई असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण गिरफ्तार हो चुका है। पूछताछ के दौरान आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके घर से बीती रात और छह राउंड कारतूस बरामद किए।आज आरोपी को फिर से जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।