सिलीगुड़ी , 2 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक पुलिस ऑफिसर के रिश्तेदार पर घर में काम करने वाली नौकरानी को बेरहमी से मारने पीटने का आरोप लगा है। घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड के लोअर भानूनगर इलाके की है। इधर, घटना के बाद पीड़ित महिला की तरफ से बीते कल भक्ति नगर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है।
वहीं, दूसरी तरफ दर्ज शिकायत के बाद आज पीड़ित महिला और उसके परिवार के साथ पड़ोसियों ने इंसाफ की मांग में भक्तिनगर थाना के बाहर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक ऑफिसर के घर में पिछले कई वर्षो से एक महिला काम करती है। आरोप है कि मंगलवार को सास और साला ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। हालांकि, भक्ति नगर थाना की पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ऑफिसर के साला बापी को हिरासत में लिया है।
पीड़िता महिला ने बताई कि वह लंबे समय से पुलिस ऑफिसर के घर की साफ-सफाई करने का काम करती आ रही है। इसके बाद पुलिस ऑफिसर का साला बापी और उसकी सास बेल्ट, बटाम से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। यहां तक की बापी दबंगई दिखाते हुए बीच सड़क पर उसकी पिटाई की है। इसके बाद उसने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। वे इंसाफ चाहती है।
जबकि पुलिस ऑफिसर की पत्नी ने बताई कि उसके भाई और मां पर लगे आरोप झूठे है। दरअसल काम करने वाली महिला ने उसके घर में चोरी की थी। जिसके लिए उन्होंने महिला को एक दो थप्पड़ मारी थी, लेकिन महिला ने उनके पति को बदनाम करने की नियत से भाई और उनकी मां पर झूठे आरोप लगा दी है।