सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (नि.सं.)। एक पुलिस अधिकारी द्वारा अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। मृतक की पहचान सुदीप छेत्री के रूप में हुई है। वह करीब डेढ़ साल से सेवक चौकी में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। वह वहां किराए के मकान में रहते थे।
बताया गया है कि उन्होंने शनिवार रात को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद उन्हें सेवक रोड स्थित एक नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही उनके परिजन और परिचित लोग नर्सिंग होम पहुंचे।
आज दोपहर को शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया है। बताया गया है सुदीप छेत्री अच्छा क्रिकेट खेलते थे। इस लिये उन्हें काफी लोग जानते थे। उनका घर मालदा में है।उनके परिवार में पत्नी और बेटी के अलावा मां और भाई हैं।