सिलीगुड़ी,13 अप्रैल (नि.सं.)। भक्ति नगर थाना और निर्वाचन आयोग की एसएसटी टीम ने चेकपोस्ट के पास नाका चेकिंग के दौरान कार से तीन लाख रुपये नकद जब्त किये है। वहीं, टीम ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात चुनाव आयोग की निर्देशिका अनुसार भक्ति नगर थाना और चुनाव आयोग की एसएसटी टीम ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से चेक पोस्ट ट्रैफिक प्वाइंट पर नाका चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार के अंदर रखे बैग से तीन लाख रुपये नकद बरामद हुए। जब्त सभी नोट 500-500 के है। इसके बाद पुलिस टीम ने व्यक्ति से रकम के संदर्भ में पूछताछ के बाद छोड़ दिया, लेकिन टीम ने रुपये को जब्त कर लिया।
वहीं, व्यक्ति को जलपाईगुड़ी जिला शासक की नेतृत्व वाली मॉनिटरिंग टीम के समक्ष पेश होने को कहा गया है। दूसरी तरफ, नकद तीन लाख रुपये मिलने के बाद से पुलिस और चुनाव आयोग की एसएसटी टीम और भी सतर्क हो गई है। उल्लेखनीय है कि देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। चुनाव की घोषणा के साथ ही मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट यानी की आचार संहिता भी लागू हो गई है। जिसके तहत कोई भी व्यक्ति सफर के दौरान अपने साथ नकद 50 हजार से ज्यादा रकम नहीं रख सकता है। अगर कोई इससे ज्यादा रकम लेकर सफर करता है तो वह आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।