सिलीगुड़ी,12 मार्च (नि.सं.)। टोटो के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करते ही एक बार फिर टोटो चालक आंदोलन में शामिल हो गए हैं। आंदोलन के दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। आज कुछ टोटो चालकों ने टोटो लेकर मेयर गौतम देव के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने 8 टोटो चालकों को हिरासत में लिया।
फिलहाल पुलिस की ओर से बताया गया है कि 21 अप्रैल के बाद टोटो को शहर के मुख्य सड़कों पर आवाजाही करने नहीं दिया जायेगा। इस निर्देश के बाद शनिवार दोपहर को एनटीएस मोड़ के पास कुछ टोटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। टोटो चालकों की मांग है कि टोटो को चलने दिया जाए। आज एनटीएस मोड़ पर कुछ टोटो चालकों ने दूसरे टोटो को रोककर यात्रियों को उतार दिया। इसके बाद सिलीगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
वहीं, 17 नंबर वार्ड में मेयर गौतम देव के घर के सामने कुछ टोटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने वहां जाकर कई लोगों को हिरासत में लिया।