राजगंज,6 जून (नि.सं.)। पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने फूलबाड़ी में फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाने का निर्देश दिया है। बताया गया है कि आज फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत प्रशासन और फूलबाड़ी ट्रैफिक चौकी की संयुक्त तत्वावधान में फूलबाड़ी में फुटपाथ पर लॉटरी की दुकानों, फल और फास्ट फूड की दुकानों सहित विभिन्न दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया। वहीं, इसको लेकर दुकानदारों को चेतावनी दी गई है।
इस संबंध में सिलीगुड़ी ट्रैफिक एसीपी ईस्ट पीटी भूटिया ने कहा कि फूलबाड़ी में फुटपाथ पर काफी दुकानें लगाई गई हैं। यह एक महत्वपूर्ण सड़क है। किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो इस लिये कुछ दिन पहले स्थानीय प्रशासन और व्यवसायियों के साथ बैठक की गई थी। आज उन दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वे सड़क के किनारे दुकान न लगाये।आने वालों दिनों में फुटपाथ पर दुकान लगाने पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान सिलीगुड़ी ट्रैफिक एसीपी ईस्ट पीटी भूटिया, फूलबाड़ी ट्रैफिक ओसी एसएस नेगी, फूलबाड़ी अंचल प्रधान दिलीप राय समेत पुलिसकर्मी मौजूद थे।