फूलबाड़ी, 22 अगस्त (नि.सं.)। पुलिस परिवार के मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया है कि यह कार्यक्रम पश्चिमबंग पुलिस वेलफेयर कमिटी के तत्वावधान में फूलबाड़ी स्थित पुलिस बटालियन में आयोजित किया गया। आज उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के पुलिस परिवारों के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रोत्साहित किया गया। आज लगभग 85 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस संबंध में पश्चिमबंग पुलिस वेलफेयर कमिटी के संयोजक बिजितस्व राउथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस के पुलिस परिवार के लड़के और लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिन्होंने 2023 में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में अच्छे परिणाम हासिल किए हैं। पहला चरण में 4 अगस्त को बैरकपुर में दक्षिण बंगाल के जिलों में यह कार्यकम आयोजित की गई थी। आज दूसरे चरण में उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस दौरान सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी, डीसीपी जय टुडू, टेबल टेनिस में अर्जुन पुरस्कार विजेता मांतु घोष, पश्चिमबंग पुलिस वेलफेयर कमिटी के संयोजक बिजितस्व राउथ समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।