पोलियो के बूंद खाने से बच्ची हुई दृष्टिहीन

धूपगुड़ी,15 फरवरी (नि.सं.) पोलियो के बूंद खाने से एक डेढ़ साल की बच्ची दृष्टिहीन हो गयी। ऐसे ही आरोप बच्ची के परिवार वालों ने लगाया है। परिवार वालों ने स्वास्थ्य विभाग से मदद की गुहार लगायी है। यह घटना धूपगुड़ी ब्लॉक के दुरामारी केरानीपाड़ा इलाके की है।


बच्ची का नाम दीपान्विता राय है। परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गत 5 फरवरी को उन्होंने अपनी बच्ची को पोलियों के बूंद खिलाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गये थे। जहां बच्ची को डेढ़ साल का टीका व वैक्सीन देने की बात थी। इस दौरान बच्ची के दोनों हाथों में दो इंजेक्शन दिए गए। इसके दस मिनट बाद बच्ची को फिर से पैर में एक और इंजेक्शन दिया गया। कुछ ही समय बाद बच्ची की दाई आंख लाल होने लगी। इसी प्रकार से बच्ची के दूसरे आख में भी समस्या उत्पन होने लगी। रात होते-होते बच्ची की दोनों आंख और भी ज्यादा लाल हो गये।

अगले दिन बच्ची को वीरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में लेजाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने बच्ची को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में रेफर कर दिया। दो दिन इलाज के बाद देखा गया कि बच्ची ने अपना दृष्टि खो दिया है। बेहतर इलाज के लिए बच्ची को नेपाल में लेजाया गया। लेकिन, वहां भी परिवार वालों को सिर्फ निरासा हाथ लगी। नेपाल के चिकित्सकों ने कहा कि इलाज के लिए अब काफी देर हो गयी है।


बच्ची के दृष्टि को अब वापस नहीं लाया जा सकता। इसके बाद से ही बच्ची के माता पुष्पिता राय बसुनिया व पिता दिव्येंदु राय के सिर में मानो असमान सा टूट गया है। बच्ची के माता-पिता ने बताया कि चिकित्सकों ने उन्हें आगे की इलाज के लिए दो दिनों के अंदर ही बच्ची को हैयदराबाद या नेपाल के काठमांडु लेजाने की सलहा दी है।

लेकिन वर्तमान में उनके पास बच्ची के इलाज के लिए इतना रूपये नहीं है। दूसरी तरफ परिवार वालों ने घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें लिखित शिकायत दर्ज करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *