सिलीगुड़ी, 9 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही विशेषज्ञ द्वारा तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है। इसे लेकर अभी से सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।
ऐसे में अभी भी कई लोग बिना मास्क के सड़कों और बाजारों में घूमते नजर रहे हैं। इसी के मद्देनजर आज सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे कई लोगों को हिरासत में भी लिया। आज पुलिस की ओर से विधान मार्केट, सेठश्रीलाल मार्केट में माइकिंग की गई। वहीं, व्यवसायियों को सतर्क भी किया गया।