सिलीगुड़ी, 10 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के डाबग्राम स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में सेफ होम बनाया गया है। शुक्रवार को इस सेफ होम का उद्घाटन किया जाएगा।
सेफ होम सिलीगुड़ी सूर्यनगर समाज कल्याण संगठन की पहल पर और द बेथेल चर्च एसोसिएशन और कोविड केयर नेटवर्क के सहयोग से खोला जा रहा है। यहां 20 बेड वाला सेफ होम शुरू किया जा रहा है। साथ ही यहां ऑक्सीजन की व्यवस्था भी होगी। महिलाओं के लिए 10 बेड और पुरुष के लिये 10 बेड हैं।
आज आयोजकों ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि शुक्रवार को सेफ होम का उद्घाटन किया जाएगा। वहां कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज होगा। जरूरत पड़ने पर मरीज को निःशुल्क एंबुलेंस में लाया जाएगा। सेफ होम में मरीजों के लिए टीवी की भी व्यवस्था की गयी है।