सिलीगुड़ी, 31 मई (नि.सं.)। कोरोना वायरस के खतरे से निपटाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल चल रहा है। लॉकडाउन ने गरीब लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। लॉकडाउन में कोई भूखा न रहे इस संदेश के साथ पूर्वोत्तर ब्रहर्षि समाज लगातार सिलीगुड़ी और उसके आस-पास के इलाकों के जरूरतमंद लोगों की सहायता में जुटे हुए है।
इसी क्रम में आज एक बार फिर से पूर्वोत्तर ब्रहर्षि समाज चंपासरी अंतर्गत ढ़कनीकाटा इलाके के चायबागान के श्रमिकों के साथ-साथ इलाके के जरूरतमंदों को तैयार खाना चावल और अंडा कड़ी खिलाया।
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान से अभी तक पूर्वोत्तर ब्रहर्षि समाज विशेष कर चाय बागान इलाकों के जरूरतमंद लोगों की सहायता में जुटे हुए है।