सिलीगुड़ी, 6 अगस्त (नि.सं.)। गुरूवार रात को होटल व्यवसायी तथा पूर्व पार्षद समीर दे की पिटाई की घटना के बाद आज एनजेपी स्टेशन मार्केट व्यवसायी समिति ने एनजेपी थाने में एक ज्ञापन सौंपा है।
बताया गया है कि दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई समेत व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग में एनजेपी थाने के ओसी समीर तमांग को ज्ञापन सौंपा गया है। इस संबंध में समिति के सचिव सत्यजीत दे ने कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि यह घटना दोबारा नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर आने वाले दिनों में ऐसी घटनाएं दोबारा होती हैं तो वे लोग बृहद आंदोलन करेंगे। ज्ञात हो कि गुरूवार रात को होटल व्यवसायी तथा पूर्व पार्षद समीर दे पर कुछ स्थानीय बदमाशों ने हमला किया था। घटना के बाद घायल समीर दे को बरामद कर अस्पताल ले जाया गया।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही एनजेपी थाने की विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बाद बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी गयी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरूवार रात को ही मोहम्मद शकील और फकीर नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया। आज दोनों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।