पोस्टर फाड़ने को लेकर विवाद, सिलीगुड़ी में भाजपा और तृणमूल समर्थक आपस में भिड़े

सिलीगुड़ी,8 दिसंबर (नि.सं.)। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पोस्टर फाड़ने का आरोप लगा है। इस घटना को लेकर आज एयरव्यू मोड़ पर तनाव का माहौल देखा गया।


इस घटना को केंद्र कर भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच विवाद शुरू हो गयी। देखते ही देखते एयरव्यू मोड़ रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को भाजपा के उत्तरकन्या अभियान के दौरान पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ एवं उलेन राय की मौत के प्रतिवाद में आज भाजपा ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था।

इसीके मद्देनजर आज बंद के समर्थन में भाजपा कार्यकर्तानों ने सड़कों पर उतर कर एयरव्यू मोड़ पर आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एयरव्यू मोड़ पर लगे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पोस्टर को फाड़ने के साथ-साथ उसे आग के हवाले कर दिया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची और कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता को हिरासत में लिया।


तृणमूल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने एयरव्यू मोड़ पर विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पोस्टर फाड़े। तृणमूल नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष रंजन सरकार मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है।

इस बीच घटना के विरोध में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने एक विरोध रैली निकाली। आरोप है कि रैली के दौरान समय सड़कों पर लगाए गए भाजपा के झंडे और और पोस्टरों को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा फाड़ने के साथ-साथ उन्हें जला दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *